athlete's foot home remedies एथलीट फुट के घरेलू उपचार

E pro Gyan Ganga
0
क्या आपके पैरो मे खुजली या जलन होती है या आपके पैरो के अंगुलियों के बिच गेप मे खुजली और लाल चकते होना जैसी समस्या हो रही है तो सावधान ये एक फँगल इन्फेक्शन है जिसे अंग्रेजी मे athlete's foot (एथलीट्स फुट) या पैरो की दाद खुजली कहते है ये ज्यादातर बारिश के मौसम या उमस भरी मौसम के समय होता हैं ये बीमारी ज्यादातर ग्राम क्षेत्र मे होता है और ये बीमारी उनलोगो को भी होता है जो गीले जुराब या ज्यादा टाइट जूता पहनने कारण या ज्यादा देर तक पानी मे काम करने से होता है।
athlete's foot home remedies
athlete's foot home remedies


athlete's foot होने का लक्षण

दोस्तों ये एक स्किन सबंधित रोग है ये ज्यादातर हाथ या पैर की स्कीन पर होता हैं इसमे मीठा- मीठा खुजली और स्किन का रंग लाल हो जाना स्कीन का परत छोड़ना जैसी लक्षण दिखाई देता है और यह एक छुआ छुत् की बीमारी है अगर एक व्यक्ति को हो गया है तो दूसरे को भी होने की संभावना हो सकती हैं अगर इस रोग से आप पीड़ित है तो इसे कैसे ठीक करे निचे निम्रलिखित दर्शाया गया है।

 foot home remedies एथलीट फुट के घरेलू उपचार

अगर आप athlete's foot या पैर की दाद खुजली या फंगल संक्रमण से प्रभावित है तो इसका इलायज आप घर पर बरे आसानी कर सकते है जैसे

No.1 tee tree oil का उपयोग athlete's foot रोग मे

Tee Tree Oil का उपयोग आप फंगल संक्रमण से प्रभावित या पैर की दाद खुजली मे कर सकते हैं क्योंकि इसमे एंटी फँगल गुण पाया जाता है यादी आप के शरीर का जो भी अंग athlete's foot रोग से प्रभावित है उस अंग पर 2 से 4 बुंद tee tree oil का मालिस करे और ये दिन मे 2 से 3 टाइम मालिस करने से athlete's foot रोग ठीक हो जाता है

No.2 Baking soda and Vinegar का उपयोग

athlete's foot रोग मे athlete's foot रोग मे बेकिंग सोडा या सिरका का भी आप उपयोग कर सकते हैं एक टब या बर्तन मे दो भाग पानी मे एक भाग सिरका मिलाकर पैर को बर्तन या टब मे 10 से 15 मिनट तक रखे इससे athlete's foot रोग मे काफी आराम मिलता है और साथ ही अगर खुजली हो रही है तो बेकिंग सोडा को पानी मे डाल कर पेस्ट बनाले और खुजली वाले जगह पर लगाने से खुजली मे आराम मिलता है

No.3 हल्दी का उपयोग athlete's foot रोग मे

हल्दी को आयुर्वेद के अनुसार एंटीबायोटिक और सूजन को ठीक करने वाला माना गया है इसका उपयोग athlete's foot रोग मे भी कर सकते है अगर आप athlete's foot रोग से पीड़ित है तो एक से दो चमच हल्दी ले और एक से आधा चम्मच पानी मे मिलाकर पेस्ट बना ले और इसे athlete's foot रोग से प्रभावित अंग पर लागने से athlete's foot रोग ठीक हों जाता है इसे दिन मे 2 से 3 टाइम लगाऐ

No.4 Garlic and Olive Oil का उपयोग

athlete's foot रोग मे लहसुन को कुट कर जैतून के तेल मे मिलाकर athlete's foot रोग से प्रभावित अंग पर लगा कर 20 से 30 मिनट के बाद हल्का गर्म पानी से प्रभावित अंग धो ले और ऐसा नियमीत करने से athlete's foot रोग ठीक हों जाता है

No.5 Aloe vera का उपयोग

athlete's foot रोग मे ऐलोवेरा को स्कीन समंधित बीमारी के लिये काफी उत्तम माना गया है क्योंकि इसमे एंटी इंफ्लेमेटरी और जीवाणुरोधी एंटी फँगल गुण मौजूद होता है जो स्कीन समंधित बीमारियों को ठीक करने मे मदद करता है आप ऐलोवेरा के गुदा को डारेक्ट athlete's foot रोग से प्रभावित अंग पर लगा सकते हैं

No.6 नीम का तेल athlete's foot रोग मे उपयोग 

दोस्तों नीम का तेल भी लगाने से athlete's foot रोग दुर हो जाता क्योंकि इसमे एंटी फँगल गुण होता हैं जो फँगल इन्फेक्शन को दूर करने मे मदद करता है अगर आप athlete's foot रोग से पीड़ित है तो नीम का तेल इस्तेमाल करके लाभ ले सकते हैं 

No.7 सरसों का तेल athlete's foot रोग मे उपयोग

दो से चार चमच सरसों का तेल और दो से तीन लहसुन की कली लेकर थोड़ी देर आग पर पका ले और उसके बाद् athlete's foot रोग से प्रभावित जगह पर लगाने से athlete's foot रोग ठीक हो जाता है

No.8 फिटकरी का उपयोग athlete's foot रोग मे

फिटकरी मे एंटी-बायोटिक,एंटीऑक्सिडेंट,एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है किसी भी प्रकार के फँगल इनफेक्शन को ठीक करने मे मदद करता है एक टब या बर्तन मे हलका गर्म पानी ले और उसमे थोड़ा सा फिटकरी को डाल दे और उसके बाद athlete's foot रोग से प्रभावित अंग को फिटकरी डाले हुए पानी के अंदर 20 से 30 मिनट तक रखे उसके बाद ठंडे पानी से धो ले ऐसा नियमित करने से athlete's foot रोग ठीक हो जाता है

No.9 नारियल तेल का उपयोग athlete's foot रोग मे

नारियल तेल मे भी फँगल इनफेक्शन को ठीक करने का गुण पाया जाता है एक चमच नारियल तेल मे एक से दो बुंद tee tree oil मिला कर athlete's foot रोग से प्रभावित अंग पर लगाने से athlete's रोग अच्छा हों जाता है

No. 10 दही (curd ) का उपयोग athlete's foot रोग मे

दही को आप डारेक्ट athlete's foot रोग से प्रभावित अंग पर लगा कर 10 से 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले इसे दिन मे दो से तीन बार लगाऐ आप 4 से 5 दिन तक दही का उपयोग करते हैं। तो athlete's रोग से छुटकारा मिल जाता है

No.11 विक्स वेपोरब का उपयोग athlete's foot रोग मे

अगर् आप रातों-रात एथलीट फुट से छुटकारा पाना चाहते है तो विक्स वेपोरब (Vicks Vaporub) को रात को सोते समय athlete's foot रोग से प्रभावित अंग पर लगाऐ इससे athlete's foot रोग जल्दी ठीक हों जाता है क्योंकि इसमे एंटीफंगल गुण होते हैं।जो एथलीट फुट के इलाज के लिए काफी उपयोगी माना गया है

Frequently Asked Question's (FAQs)

No.1 घर पर एथलीट फुट का इलाज करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?

athlete's foot रोग मे बेकिंग सोडा या सिरका का भी आप उपयोग कर सकते हैं एक टब या बर्तन मे चार भाग पानी मे एक भाग सिरका मिलाकर पैर को बर्तन या टब मे 10 से 15 मिनट तक रखे इससे athlete's foot रोग को बहुत तेजी से ठीक हो जाता है

No.2 क्या नारियल का तेल एथलीट फुट का इलाज कर सकता है?

नारियल तेल मे भी फँगल इनफेक्शन को ठीक करने का गुण पाया जाता है एक चमच नारियल तेल मे एक से दो बुंद tee tree oil मिला कर athlete's foot रोग से प्रभावित अंग पर लगाने से athlete's रोग अच्छा हों जाता है

No.3 आप रातों-रात एथलीट फुट से कैसे छुटकारा पा सकते हैं?

अगर् आप रातों-रात एथलीट फुट से छुटकारा पाना चाहते है तो विक्स वेपोरब (Vicks Vaporub) को रात को सोते समय athlete's foot रोग से प्रभावित अंग पर लगाऐ इससे athlete's foot रोग जल्दी ठीक हों जाता है क्योंकि

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!